Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है. बुधवार को सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इससे पहले दोनों धातुओं की कीमतों में रोजाना मामूली गिरावट हो रही थी. इस दौरान सोने की कीमत में 100 रुपये जबकि चांदी का भाव 170 किग्रा का इजाफा हुआ. इसी के साथ देश में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत बढ़कर 57,429 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव महंगा होकर 74,960 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति की सदन के बाहर मिमिक्री को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, धनखड़ को फोन कर कही ये बात
MCX पर क्या है सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.09 प्रतिशत यानी 53 रुपये चढ़कर 62,529 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.22 फीसदी यानी 166 रुयए चढ़कर 74,990 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.05 प्रतिशत यानी 1.10 डॉलर चढ़कर 2053.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 0.35 फीसदी यानी 0.08 डॉलर बढ़कर 24.41 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा, सोनिया गांधी बोलीं- लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला
दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां 22 कैरेट वाला सोना 57,255 तो 24 कैरेट गोल्ड 62,460 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव चढ़कर 74,690 रुपए प्रति किग्रा हो गया है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) महंगा होकर 57,356 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 74,810 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: राहुल, ममता, नीतीश को छोड़ कैसे खड़गे बने PM Face के प्रबल दावेदार, जानें 3 बड़े कारण
कोलकाता में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,264 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,470 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 57,512 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,740 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. चांदी की कीमत 74,980 प्रति किग्रा चल रही है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में हुआ इजाफा
- 62,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ सोने का भाव
- चांदी की कीमत फिर 75 हजार के पास
Source : News Nation Bureau