Gold Price Today: सर्राफा बाजार में बढ़ती मांग के बीच पिछले एक सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतों मे लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सोने की कीमत पहली बार 72 हजार के पार चली गई. जबकि चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए 84 हजार का आंकड़ा छू लिया. जबकि सोमवार को ओपन हुए बाजार में सोना 71 हजार से थोड़ा ऊपर और चांदी 82 हजार से ऊपर कारोबार कर रही थी. बीते सप्ताह सोने की कीमतों में 1360 रुपये प्रति दस ग्राम का उछाल दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा- 'ये सिर्फ ट्रेलर था'
जबकि चांदी का भाव 2240 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया. वहीं एक महीने पहले यानी 15 मार्च 2023 को सोने की कीमत 65,810 रुपये प्रति दस ग्राम थीं. जबकि चांदी का भाव 75,810 रुपये प्रति किग्रा पर था. यानी एक महीने में सोने की कीमत 6220 रुपये और चांदी 7580 रुपये महंगा हुआ है.
अब क्या हैं सोने-चांदी के दाम
भारतीय बाजार में फिलहाल 22 कैरेट सोने का भाव 66,028 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 83,390 रुपये प्रति दस ग्राम बनी हुई है. उधर, शुक्रवार को बंद हुए बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 71,920 तो चांदी 83,040 पर बंद हुई. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 2,360.20 डॉलर प्रति औंस तो चांदी 27.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'आपका सपना ही मोदी का संकल्प है', MP के होशंगाबाद में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 65,789 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 83,090 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,908 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 71,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 83,230 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 65,817 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 71,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 83,120 रुपये प्रति किग्रा पर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 66,101 तो 24 कैरेट गोल्ड 72,110 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 83,480 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: BJP Manifesto: UCC लागू करने से लेकर 5 साल तक मुफ्त राशन का वादा, संकल्प पत्र में बीजेपी के बड़े ऐलान