Gold and Silver Price: त्योहारी सीजन में भी भारतीय सर्राफा बाजार में उठापटक जारी है. मंगलवार को भी सर्राफा बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान दोनों धातुओं की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई. 31 अक्टूबर को भारत में सोने का भाव 110 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर खुला. जबकि चांदी के दाम 320 रुपये कम हो गए. इसके बाद 22 कैरेट वाला सोना टूटकर 56,219 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरैट वाला सोना 61,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में 72,680 रुपये प्रति किग्रा हो गई. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 130 रुपये गिरकर 61,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.38 प्रतिशत यानी 278 रुपये गिरकर 72,477 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: सरदार पटेल की जयंती आज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
जानें चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह सोने की कीमतों में 130 रुपये की कटौती दर्ज की गई. जबकि चांदी के दाम 340 रुपये गिर गए. इसके बाद यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,008 रुपये और 24 कैरेट वाला सोना 61,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव 72,400 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 120 रुपये सस्ता होकर 61,210 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत मायानगरी में 340 रुपये प्रति किग्रा टूटकर 72,530 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में अब सांसों पर संकट! कई इलाकों में AQI 400 के पार
वहीं कोलकाता में सोना 110 रुपये तो चांदी 340 रुपये सस्ती हो गई. अब यहां 22 कैरेट वाला सोना 56,045 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरैट वाला गोल्ड 61,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 72,430 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. वहीं चेन्नई में सोना 110 रुपये टूटकर 56,283 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 61,400 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में चांदी का भाव 340 रुपये गिरकर 72,740 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
किस शहर में क्या हैं सोना चांदी के दाम
शहर | 22 कैरेट सोना/10 ग्राम | 24 कैरेट सोना/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
लखनऊ | 56,137 | 61,240 | 72,500 |
पटना | 56,091 | 61,190 | 72,440 |
भोपाल | 56,183 | 61,290 |
72,560
|
चंडीगढ़ | 56,118 | 61,220 |
72,480
|
जयपुर | 56,118 | 61,220 | 72,470 |
भुवनेश्वर | 56,137 | 61,240 | 72,500 |
देहरादून | 56,155 | 61,260 |
72,520
|
श्रीनगर | 56,210 | 61,320 |
72,530
|
ईटानगर | 56,274 | 61,390 | 72,620 |
HIGHLIGHTS
- आज फिर सस्ता हुआ सोना और चांदी
- सोने की कीमतों में 110 रुपये की कटौती
- 320 रुपये सस्ती हुई चांदी
Source : News Nation Bureau