भारतीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता नजर आई. जहां सुबह करीब 07:35 बजे सर्राफा बाजार हरे निशाने पर खुला. सुबह तक सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 59,700 रुपये देखने को मिली, जबकि चांदी का दाम प्रति किलोग्राम का 74,230 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अगर 22 कैरेट वाले सोने की बात करें, तो 54,725 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखने को मिली, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 59,700 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई... तो चलिए आगे जानते हैं कि आज यानि जुलाई के आखिरी शनिवार देश के कुछ बड़े शहरों में क्या रहे सोने-चांदी के दाम...
मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानि MCX की बात करें, तो यहां सोने का भाव 0.75% यानि 440 की बढ़ोतरी के साथ 59,390.00 रुपये देखा जा सकता है. वहीं ये उच्चतर स्तर 59,455 रुपये और न्यूनतम 58,987.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर चुका है. जबकि चांद की बात करें तो, MCX पर प्रति किलोग्राम पर चांदी का भाव फिलहाल 0.40% यानि 293.00 की बढ़त के साथ 74,040.00 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं अगर इसके उच्चतर और न्यूनतम स्तर को देखें, तो चांदी का उच्चतर 74,250.00 रुपये और न्यूनतम 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम तक कारोबार कर चुका है.
किस शहर में क्या है रेट...
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (29 जुलाई) को सोने (22 कैरेट) का भाव 54,533 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,490 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 73,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 54,624 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना यहां 59,590 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि यहां चांदी के दाम 74,100 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहे हैं. कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 54,551 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 59,510 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि यहां चांदी की कीमत 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं.
चेन्नई 22 कैरेट सोना 54,780 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,320 रुपये प्रति किलोग्राम बना हुआ है. उधर हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 54,716 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,690 रुपये प्रति 10 ग्राम. वहीं चांदी का भाव यहां 74,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा अहमदाबाद में सोना (22 कैरेट) 54,698 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,670 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,200 रुपये चल रहा है. वहीं बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 54,670 और 24 कैरेट सोना 59,640 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau