Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जहां सोमवार को दोनों धातुओं की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली तो वहीं मंगलवार (4 जुलाई) को एक बार फिर से सोना और चांदी महंगा हो गया. इसके बाद भारतीय सर्राफा बाजार में सोने (24 कैरेट) का भाव बढ़कर 58,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. जबकि चांदी 70,410 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 53,643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया. मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.10% (58 रुपये/10) की बढ़त के साथ 58,335 रुपये प्रति 10 ग्राम ट्रेंड कर रहा है. जबकि पहले ये 58,277 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.11% (80 रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.
यूएस कॉमेक्स पर ये हैं सोने चांदी का भाव
अगर बात करें विदेशी सर्राफा बाजार की तो यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.09% यानी 1.80 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,931.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है. जो एक समय सबसे निचले स्तर 1,927.60 डॉलर प्रति औंस पर था तो सबसे ऊपर 1,931.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार तक पहुंच गया था. इसका पहले भाव 1,929.10 डॉलर प्रति औंस से खुला था.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की आज से शुरुआत, ये रास्ते रहेंगे बंद...पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
देश के प्रमुख चार शहरों में ये है सोने-चांदी का भाव
अगर बात करें देश के प्रमुख चार शहरों में धातुओं की कीमत के बारे में तो राजधानी दिल्ली में सोने (24 कैरेट) का भाव 58,320 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड यहां 53,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 70,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,552 तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,420 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है.
मायानगरी में चांदी की कीमत 70,350 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. वहीं कोलकाता में सोना क्रमशः 53,478 और 58,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. यहां चांदी की कीमत 70,250 रुपये प्रति किलोग्राम है. वहीं चेन्नई में सोने (22 कैरेट) का भाव 53,708 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 58,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में चांदी का भाव 70,550 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
गाजियाबाद | 53,570 | 58,440 | 70,360 |
लखनऊ | 53,570 | 58,440 | 70,360 |
चंडीगढ़ | 53,552 | 58,420 | 70,340 |
अहमदाबाद | 53,625 | 58,500 | 70,430 |
भोपाल | 53,616 | 58,490 | 70,410 |
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: रसोई गैस के बढ़े दाम, जानें अब कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर?
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल
- 58,520 हुई सोने की कीमत, चांदी 70 हजार के पास
- सोमवार को कम हुए थे सोने-चांदी का दाम
Source : News Nation Bureau