Gold Price Today: लोकसभा चुनाव के साथ देश में शादियों का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में सर्राफा बाजार में बढ़ती सोने-चांदी कीमतें शादियों का बजट बिगाड़ रही हैं. पिछले कई दिनों से दोनों धातुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक महीने में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल हुआ है. आज (गुरुवार) को भी भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह दस बजे सोने की कीमतों में 110 रुपये तो चांदी के दाम 160 रुपये की बढ़त के साथ क्रमशः 72,700 प्रति दस ग्राम और 84,000 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: UNSC में भारत की स्थाई सदस्यता का दावा मजबूत, एनल मस्क के समर्थन पर आई US की प्रतिक्रिया
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.03 प्रतिशत यानी 22 रुपये के ऊछाल के साथ 72,545 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.15 फीसदी यानी 128 रुपये की बढ़त के साथ 83,627 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.05 प्रतिशत यानी 1.25 डॉलर के उछाल के साथ 2,389.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 0.25 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर महंगी होकर 28.47 डॉलर प्रति औंस चल रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब तक कर सकेंगे नामांकन
देश के प्रमुख शहरों में दोनों धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 66,385 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 83,700 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,513 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,560 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,422 तो 24 कैरेट वाला सोना 72,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 83,750 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,706 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 84,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
HIGHLIGHTS
- आज भी महंगा हुआ सोना और चांदी
- 84,000 के पार निकली चांदी कीमत
- 73,000 के पास सोने का भाव