Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में आज मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. बाजार खुलते ही जहां चांदी की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला तो वहीं सोने के दाम स्थिर रहे. हालांकि बाजार खुलने के कुछ देर बाद सोने की कीमतों में 30 रुपये की मामूली गिरावट आई. इसके बाद 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत गिरकर 57,283 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई. जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 62,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत 90 रुपये चढ़कर 71,180 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गईं. देश के अन्य शहरों में भी दोनों धातुओं की कीमतों में इसी प्रकार का असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल, जानें क्यों उग्र हुई भीड़
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने का भाव
अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां दोनों धातुओं की कीमतों में मामूली सुधार बना हुआ है. यहां सोने 0.06 प्रतिशत यानी 1.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,049.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.28 फीसदी यानी 0.06 डॉलर चढ़कर 22.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं. जबकि भारतीय बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने 0.04 फीसदी यानी 23 रुपये की गिरावट के साथ 62,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं चांदी 0.11 प्रतिशत यानी 78 रुपये चढ़कर 70,915 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 4 करोड़ किसान क्यों कर दिये गए योजना के लाभ से वंचित, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने के भाव गिरावट के साथ तो चांदी बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. आज यहां सोना 10 रुपये सस्ता हुआ है तो चांदी 160 रुपये महंगी हुई है. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने का भाव 57,099 और 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,000 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. मुंबई में सोना 10 रुपये गिरा है तो चांदी 160 रुपये महंगी हुई है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं ईंधन के दाम
अब यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 57,200 और 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 62,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 71,120 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,127 तो 24 कैरेट गोल्ड 62,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी 71,030 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 57,356 तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 62,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 71,290 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में आज मिलाजुला असर
- सोना सस्ता तो आज चांदी हुई महंगी
- 62 हजार के पास सोना, चांदी 71,000 के पार
Source : News Nation Bureau