Gold and Silver Price: सोने-चांदी की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही हैं. भारी मांग के बीच सप्ताह के पहले दिन दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. जहां फिलहाल सोना 470 रुपये महंगा होकर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी 1120 रुपये की बढ़त के साथ बिक रही है. इसी के साथ 22 कैरेट वाला गोल्ड पहली बार 65,212 रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव 82,270 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का धुआंधार चुनाव प्रचार, आज छत्तीसगढ़ के बस्तर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.61 प्रतिशत यानी 429 रुपये के उछाल के साथ 71,065 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.37 प्रतिशत यानी 1110 रुपये चढ़कर 81,973 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.64 प्रतिशत यानी 15 डॉलर के उछाल के बाद 2,360.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.60 फीसदी यानी 0.44 डॉलर चढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब और कहां दिखेगा प्रकृति का अद्भुत नजारा
प्रमुश शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोना 370 रुपये महंगा हुआ है. इसके बाद यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 64,891 तो 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 70,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी की कीमत 1060 रुपये चढ़कर 81,920 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोना 65,010 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 82,060 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: सप्ताह के पहले दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट
उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 64,918 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 70,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 81,960 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,193 तो 24 कैरेट वाला सोना 71,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 82,300 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल
- 71 हजार से ऊपर निकला सोना
- पहली बार 82 हजार के पार निकली चांदी