Advertisment

Gold Price Today: एक सप्ताह में इतनी बदली सोने-चांदी की कीमत, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह भारी उछाल देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमतों में दो हजार तो चांदी के दाम ढाई हजार रुपये से ज्यादा बढ़ गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतें उछाल के साथ बंद हुई. इसके बाद सोना एक बार फिर से 73 हजार रुपये के पास पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 85 हजार को पार कर गया. बीते रविवार यानी 5 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 70,900 रुपये  प्रति दस ग्राम थीं जो अब बढ़कर 72,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. यानी पिछले सप्ताह सोने के दाम 2090 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए. वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 64,992 रुपये से बढ़कर 66,908 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत बीते रविवार को 82,530 रुपये प्रति किग्रा थी जो अब बढ़कर 85,100 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. यानी एक सप्ताह में चांदी का भाव 2570 रुपये प्रति किग्रा का इजाफा हो गया.

ये भी पढ़ें: 'टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया', बैरकपुर में ममता सरकार पर बरसे PM मोदी

एमसीएक्स और विदेशी बाजार में दाम

अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तो यहां सोना आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 मई) को 0.01 प्रतिशत यानी 5 रुपये गिरकर 72,722 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव 0.09 प्रतिशत यानी 74 रुपये के उछाल के साथ 84,984 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.14 प्रतिशत यानी 26.60 डॉलर चढ़कर 2,366.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.11 प्रतिशत यानी 0.03 डॉलर चढ़कर 28.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: PoK में हिंसक हुआ लोगों का प्रदर्शन, एक पुलिसकर्मी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला?

देश के अन्य शहरों सोने-चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,678 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 72,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं चांदी की कीमत 84,800 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66,788 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 84,940 रुपये प्रति किग्रा  हो गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी 14 मई को वाराणसी में करेंगे नामांकन, राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले गणेश्वर शास्त्री होंगे प्रस्तावक

वहीं कोलकाता में  सोना (22 कैरेट) 66,706 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,770 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 84,830 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 66,981 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 85,190 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Business News Gold Price in Delhi Today gold and silver price
Advertisment
Advertisment
Advertisment