Gold and Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का सिलसिला आज (बुधवार) को थम गया. इसी के साथ दोनों धातुओं की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई. जहां सोने के दाम मामूली गिर गए तो वहीं चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को सोने की कीमतों में 10 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई तो वहीं चांदी के दाम 380 रुपये कम हो गए. इसके बाद 22 कैरेट वाला सोना 54,533 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: महिला आरक्षण बिल पर चर्चा आज, सोनिया और स्मृति समेत ये नेता रखेंगे बात
जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 59,490 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. वहीं चांदी का भाव कम होकर 72,170 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.10 फीसदी यानी 58 रुपये गिरकर 59,224 रुपये पर ट्रेंड करने लगा. जबकि चांदी की कीमत 0.51 प्रतिशत यानी 370 रुपये कम होकर 72,199 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.
देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी का भाव
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 54,349 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव गिरकर 59,290 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,940 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही हैं. जबकि मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 54,441 रुपये प्रति दस ग्राम बिक कर रहा है. वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,390 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. मुंबई में चांदी की कीमत कम होकर 72,070 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें: 'हम दुनिया से मांग रहे पैसों की भीख, चांद पर पहुंच गया भारत', नवाज शरीफ ने पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना
वहीं कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,368 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. यहां 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 59,310 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में 71,970 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई सोना (22 कैरेट) 54,597 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,560 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चेन्नई में चांदी का भाव 72,280 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
HIGHLIGHTS
- सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुका
- 380 रुपये सस्ती हुई चांदी, 10 रुपये गिरे सोने का दाम
- एक सप्ताह बाद सर्राफा बाजार में हुई गिरावट
Source : News Nation Bureau