Gold and Silver Prices Today: भारतीय सर्राफा बाजार में त्योहारी और शादियों के सीजन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. हालांकि इस बीच मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई. यहां सोने की कीमतें दिवाली से पहले 81 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं तो अब ये 78 हजार के आसपास कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव भी अब 94 हजार के आसपास आ गया है. जो पहले एक लाख रुपये के पार निकल गया था.
जानें आज कितने बदले सोने-चांदी के दाम
मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली. जहां सोने की कीमतों में 80 रुपये प्रति दस ग्राम की कटौती हुई तो वहीं चांदी का भाव सिर्फ 60 रुपये कम हुआ. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 72,032 और 24 कैरेट सोने का भाव 78,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 94,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Gratuity-Pension Ban! सुबह-सुबह आया सरकार बड़ा फैसला, इन करोड़ों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी और पेंशन, फाइल हुई तैयार
एमसीए्क्स पर धातुओं के दाम
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी ए्क्सचेंज (MCX) की तो यहां आज सोना 0.13 प्रतिशत यानी 102 रुपये की गिरावट के साथ 78,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.13 फीसदी यानी 124 रुपये टूटकर 94,160 रुपये प्रति किग्रा में बिक रहा है.
विदेशी बाजार में पीली और सफेद धातु की कीमत
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने आज 0.09 प्रतिशत यानी 2.40 डॉलर टूटकर 2,743.80 डॉलर प्रति औंस में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.01 प्रतिशत चढ़कर 32.61 डॉलर प्रति औंस में कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Canada Hindu Temple Attack: कनाडा पर बरसे जयशंकर, हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी आलोचना की
दिल्ली-मुंबई में क्या है भाव
राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 71,766 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत आज 94,090 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,903 तो 24 कैरेट सोने का भाव 78,440 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 94,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में DGP के चयन के नियमों में हुआ बदलाव, नई नियमावली को मिली मंजूरी, जानें अब कैसे होगी नियुक्ति
जबकि कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 71,812 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78,340 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 94,150 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. उधर चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,114 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 78,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 94,550 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.