Advertisment

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों ने छुआ आसमान! एक सप्ताह में 10 हजार से ज्यादा महंगी हुई सफेद धातु

Gold and silver prices today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इससे पहले बाजार में जबरदस्त उछाल भी देखने को मिला था. जिसके चलते दोनों धातुओं की कीमत एक सप्ताह पहले की कीमतों से काफी ऊपर बनी हुई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold and silver prices today: सोने और चांदी लगातार आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से भारतीय सर्राफा बाजार जबरदस्त उछाल के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में दोनों धातुओं की कीमतें आसमान छूने लगी हैं और ये अपने अब तक से सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट जरूर हुई लेकिन बीते पिछले दस दिनों की तुलना में सोना और चांदी आज भी काफी ऊंचे दाम पर बना हुआ है. सोने की कीमत आज (मंगलवार) दोपहर 12.10 बजे 450 रुपये की गिरावट के साथ 74,280 पर ट्रेंड करती दिखी. जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 68,090 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव इसी समय 1640 रुपये गिरकर 94,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अब किसानों को आवारा पशुओं से मिलेगा छुटकारा, रोकथाम के लिए मिलेंगे 50,000 रुपए

एक सप्ताह पहले क्या थी कीमत

सोने-चांदी की एक सप्ताह पहले की कीमतों की आज के रेट से तुलना की जाए तो इनकी कीमतों भारी उछाल हुआ है. 14 मई को सोने का भाव 72,590 रुपये प्रति दस ग्राम था जो आज सुबह बढ़कर 74,730 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं चांदी की कीमत 14 मई को 85,570 रुपये प्रति किग्रा थी, जो आज सुबह 95,680 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करती दिखी. यानी एक सप्ताह के भीतर सोने के दाम 2140 रुपये बढ़ गए. जबकि चांदी 10110 रुपये महंगी हो गई.

एमसीएस और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव फिलहाल 0.56 प्रतिशत यानी 417 रुपये गिरकर 73,950 रुपये प्रति दस ग्राम कर कारोबार कर  रहा है. जबकि चांदी का भाव 1.49 फीसदी यानी 1417 रुपये टूटकर 93,850 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर विदेशी बाजार में सोने की कीमतग 0.82 प्रतिशत यानी 20.10 डॉलर गिरकर 2,418.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 2.19 फीसदी यानी 0.71 डॉलर गिरकर 31.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi death anniversary: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेताओं ने भी किया नमन

देश के चार प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 67,806 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 93,690 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 67,925 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 74,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. वहीं चांदी का भाव यहां 93,850 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में सोने (22 कैरेट) की कीमत 67,751 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 73,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 93,530 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 68,044 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड के दाम 74,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 93,920 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस और उसके साथियों ने देश के 60 साल बर्बाद किए', चंपारण में बोले PM मोदी

HIGHLIGHTS

  • आसमान छू रहीं सोने चांदी की कीमत
  • 95 हजार के पास पहुंची चांदी
  • सोने के दाम भी 75 हजार के करीब

Source : News Nation Bureau

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Delhi Gold Price Today Business News business news in hindi Gold Price in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment