Gold and Silver Price Today: अक्टूबर के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के साथ-साथ सर्राफा बाजार में भी तेजी जारी है. इस बीच सोना 76 हजार के पास पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 91 हजार से ऊपर कारोबार कर रहा है. आज यानी मंगलवार को सोने के दाम 75700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दोपहर पौने बारह बजे सोना (24 कैरेट) 100 रुपये की तेजी के साथ 75,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव इस दौरान 69,438 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत 540 रुपये चढ़कर 91,220 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल बना हुआ है. एमसीएक्स पर सोना 0.14 प्रतिशत यानी 107 रुपये की तेजी के साथ 75,718 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 0.51 प्रतिशत यानी 459 रुपये चढ़कर 91,178 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण का मतदान जारी, पूर्व डिप्टी CM कविंदर गुप्ता ने भी डाला वोट
विदेशी बाजार में दोनों धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव आज 0.18 प्रतिशत यानी 4.90 डॉलर के ऊछाल के साथ 2,664.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.69 फीसदी यानी 0.22 डॉलर चढ़कर 31.68 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें: दिन में हो जाएगी रात, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, 5 दिनों तक सड़कों पर दिखेगा सन्नाटा, जानें क्या है आफत का अलर्ट!
देश के चारों प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 69,190 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 90,970 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 69,309 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 75,610 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 91,120 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Govinda को लगी गोली, आनन-फानन में अस्पताल में कराए गए भर्ती
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 69,218 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75,510 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. जबकि चांदी कीमत यहां 91,000 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 69,511 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,830 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव 91,390 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.