सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर अब भी जारी है. गुरुवार को बंद हुए सर्राफा बाजार के मुकाबले शुक्रवार सुबह भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट नजर आई. सोने की कीमतों में जहां 60.00 रुपये की गिरावट आई तो वहीं चांदी का भाव 260.00 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गया. इस गिरावट के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम गिरकर 54,459 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 59,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी का भाव मंगलवार सुबह में 72,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
उधर मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.10% यानी 59.00 रुपये की गिरावट के बाद 59,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि ये उच्चतर स्तर 59,416 और न्यूनतम 59,370 रुपये तक कारोबार कर चुकी हैं. वहीं एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.37% यानि 271 रुपये की गिरावट के साथ 72,251 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं इससे पहले चांदी उच्चतर स्तर 72,349 और न्यूनतम स्तर 72,250 रुपये प्रति किलोग्राम कर रही.
देश के इन महानगरों में ये हैं सोने और चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) का भाव 54,322 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,260 रुपये में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत दिल्ली में 72,480 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. मुंबई में 22 कैरेट वाले सोना के भाव 54,368 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत मुंबई में 72,360 रुपये पर आ गई है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,294 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,230 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 72,270 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. इसके अलावा चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 54,523 और 24 कैरेट 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 72,570 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. वहीं बेंगलुरु में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 54,404 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 59,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 72,410 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
Source : News Nation Bureau