Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से चला आ रहा बढ़ोतरी का सिलसिला आज रुक गया. इसके बाद सोने की कीमतें कम हो गईं. जबकि चांदी के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार (29 दिसंबर) को सोना 200 रुपये तक सस्ता हो गया. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड गिरकर 58,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 63,420 रुपये प्रति दस ग्राम हो गईं. वहीं चांदी 760 रुपये तक गिरकर 74,290 रुपये प्रति किग्रा पर आ गईं. इसी के साथ देश के ज्यादातर शहरों में दोनों धातुओं की कीमतें इसी के आसपास तक सस्ती हो गईं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कहां क्या हैं तेल के दाम
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोना-चांदी
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की तो यहां सोना 0.21 फीसदी यानी 131 रुपये गिरकर 63,258 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमतें यहां 0.92 प्रतिशत यानी 689 रुपये की गिरावट के साथ 74,270 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.23 प्रतिशत यानी 4.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,078.70 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी 1.20 फीसदी यानी 0.29 डॉलर सस्ता होकर 24.08 डॉलर प्रति औंस पर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब इस राज्य ने राष्ट्रपति पद के प्राथमिक चुनाव से रोका
देश के प्रमुख चारों महानगरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमतें 57,933 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,060 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) वाला गोल्ड सस्ता होकर 58,043 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 63,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी की कीमतें 74,200 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा सर्दी का सितम, कोहर ने रोकी फ्लाइट और ट्रेनों की रफ्तार
कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 160 रुपये गिरकर 57,961 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 63,230 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,100 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. उधच चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 58,208 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड 63,500 रुपये में मिल रहा है. वहीं चांदी का भाव चेन्नई में 74,420 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
HIGHLIGHTS
- आज सस्ता हुआ सोना और चांदी
- 200 रुपये तक गिरे सोने के दाम
- चांदी 800 रुपये तक हुई सस्ती
Source : News Nation Bureau