Gold and Silver Price Today: कमजोर मांग के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार) सुबह जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां सोने की कीमतों में भारी बढ़त हुई तो वहीं चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. 5 फरवरी की सुबह सोना 350 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया. जबकि चांदी की कीमत 840 रुपये कम हो गई. इसी के साथ 22 कैरेट वाला सोना 57,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 63,000 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 71,090 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. देश के अन्य शहरों में भी दोनों धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, देश के कई शहरों में बदले ईंधन के दाम
एमसीएक्स पर क्या है सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 0.24 प्रतिशत यानी 147 रुपये की गिरावट के साथ 62,415 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.50 फीसदी यानी 343 रुपये गिरकर 70,855 रुपये पर कारोबार कर रहा है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.32 प्रतिशत यानी 6.50 डॉलर गिरकर 2,047.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.75 प्रतिशत यानी 0.17 डॉलर कम होकर 22.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP Budget 2024: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट आज, इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं के दाम
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 180 रुपये गिरी हैं. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 57,063 और 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव यहां 62,250 रुपये पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमतें यहां फिलहाल 800 रुपये चढ़कर 72,080 रुपये पर कारोबार कर रही हैं. मुंबई में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई हैं. यहां सोने 140 तो चांदी 350 रुपये सस्ती हुई है. इसके बाद यहां 22 कैरेट वाले सोने का भाव 57,200 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी की कीमत मुंबई में 71,050 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज लोकसभा में 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर देंगे जवाब; बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
कोलकाता में सोना 120 रुपये सस्ता हुआ है. जबकि चांदी 360 रुपये कम हुई है. अब यहां सोना (22 कैरेट) 57,127 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत कोलकाता में 70,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. चेन्नई में सोने-चांदी क्रमशः 140 और 340 रुपये सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 57,365 और 24 कैरेट वाले सोने का भाव 62,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 71,270 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
HIGHLIGHTS
- भारतीय सर्राफा बाजार में आज जबरदस्त गिरावट
- सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
- सोने 63 हजार से नीचे आया सोना
Source : News Nation Bureau