Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के आखिरी कोरोबारी सत्र में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. इससे पहले गुरुवार को बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. तब सोने की कीमतें में 850 रुपये से उछाल आया था जबकि चांदी का दाम 2240 रुपये चढ़कर बंद हुए थे. आज सर्राफा बाजार में में सोने की कीमते में 70 रुपये का इजाफा हुआ तो वहीं चांदी के दाम 610 रुपये गिर गए. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड की कीमत देश में 66,752 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत 91,450 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर लगी रोक, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा
MCX पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के दाम के बारे में तो यहां भी सोने महंगा हुआ है और चांदी के दाम गिरे हैं. एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.11 प्रतिशत यानी 83 रुपये के उछाल के साथ 72,669 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.68 फीसदी यानी 625 रुपये की गिरावट के साथ 91,040 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
यूएस कॉमेक्स पर क्या हैं धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना का भाव बढ़ा है तो चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. यहां सोना 0.15 प्रतिशत यानी 3.50 डॉलर चढ़कर 2,372.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.51 प्रतिशत यानी 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 30.36 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में भी दस्तक देने वाला है मानसून, अब लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
दिल्ली-मुंबई समेत अन्य महानगरों में सोने-चांदी का भाव
उधर दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव चढ़कर 66,541 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 72,590 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव यहां 91,020 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव यहां 72,720 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.
जबकि चांदी की कीमत यहां 91,170 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 66,568 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 91,050 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. चेन्नई में सोने (22 कैरेट) 66,862 तो 24 कैरेट वाला सोना 72,940 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
ये भी पढ़ें: जब अनुराग कश्यप ने सेलिब्रिटी शेफ को लगाई फटकार, बोले- अजीबोगरीब खाने के लिए रोजना करता था 2 लाख चार्ज
Source : News Nation Bureau