Gold Price Today: त्योहारी सीजन में जहां सर्राफा बाजार में नरमी की रुख देखने को मिली तो वहीं शादियां शुरू होते ही सर्राफा बाजार तेजी से ऊपर जा रहा है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिली. इस दौरान सुबह के मुकाबले सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमत में 960 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 56,531 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी की कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़कर 74,280 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Polls: सीएम अशोक गहलोत ने परिवार के साथ डाला वोट, जानें मतदान के बाद क्या बोले बीजेपी के दिग्गज
एमसीएक्स पर क्या रहा सोने-चांदी का हाल?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत शुक्रवार को 0.49 फीसदी यानी 298 रुपये चढ़कर 61,370 रुपये पर बंद हुईं. जबकि चांदी का भाव यहां 1.40 प्रतिशत यानी 1,017 रुपये चढ़कर 73,370 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुईं. उधर विदेश बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.55 फीसदी यानी 10.90 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 0.55 फीसदी यानी 10.90 डॉलर की बढ़त के साथ 2,003.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 2.92 प्रतिशत यानी 0.69 डॉलर चढ़कर 24.38 डॉलर प्रति औंस पर बिक रही है.
ये भी पढ़ें: DDA Flats Scheme: अब दिल्ली में घर का सपना होगा पूरा, सिर्फ 11.50 लाख में मिलेगा फ्लैट, बुकिंग हुई शुरू
दिल्ली से चेन्नई तक क्या है सोने-चांदी का भाव?
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 56,329 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,450 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 56,430 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 61,560 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत मुंबई में 74,140 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल
कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,357 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,480 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 74,040 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 56,595 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 74,360 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
अन्य शहरों में सोने-चांदी का भाव
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
नागपुर | 56,430 | 61,560 |
74,140
|
नोएडा | 56,439 | 61,570 | 74,160 |
रायपुर | 56,403 | 61,530 | 74,110 |
रांची | 56,439 | 61,570 | 74,160 |
जोधपुर | 56,421 | 61,550 | 74,130 |
Source : News Nation Bureau