Advertisment

अप्रैल-मई के दौरान सोने के इंपोर्ट (Gold Import) में भारी गिरावट, कोरोना वायरस महामारी का असर

Gold Import: वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस गिरावट का कारण कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) के मद्देनजर मांग में भारी कमी का होना है. वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में सोने का आयात 8.75 अरब डॉलर का हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Rate

सोने का आयात (Gold Import)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Rate Today: चालू खाता घाटा (सीएडी) पर असर डालने वाले, सोने का आयात (Gold Import) वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दो महीनों के दौरान उल्लेखनीय रूप से घटकर 7.914 करोड़ डॉलर का रह गया. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, इस गिरावट का कारण कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) के मद्देनजर मांग में भारी कमी का होना है. वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में सोने का आयात 8.75 अरब डॉलर का हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सोयाबीन की बुआई में 398 फीसदी की बढ़ोतरी, कई खरीफ फसलों का रकबा बढ़ा

गोल्ड इंपोर्ट घटने से व्यापार घाटा कम करने में मिली मदद

सोने के आयात में गिरावट से देश के व्यापार घाटे (आयात और निर्यात के बीच के अंतर) को कम करने में मदद मिली है. आयात और निर्यात के बीच का अंतर, उक्त अवधि के दौरान घटकर 9.91 अरब डॉलर रह गया जो साल भर पहले 30.7 अरब डॉलर का था. भारतीय रिजर्व बैंक ने (RBI) कहा कि व्यापार घाटे के कम होने की वजह से, भारत ने जनवरी-मार्च तिमाही में 0.6 अरब डॉलर अथवा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 0.1 प्रतिशत के बराबर चालू खाता अधिशेष बचा है जबकि वर्ष भर पहले समान अवधि में 4.6 अरब डॉलर अथवा जीडीपी का 0.7 प्रतिशत का घाटा दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के बाद अब टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे, दिल्ली में 70 रुपये किलो हुआ भाव

Advertisment

पिछले साल दिसंबर से घट रहा है सोने का इंपोर्ट

पिछले वर्ष दिसंबर से सोने के आयात में गिरावट आ रही है. मार्च, अप्रैल और मई में यह गिरावट क्रमश: 62.6 प्रतिशत, 99.93 प्रतिशत और 98.4 प्रतिशत रही. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करता है. मात्रा के संदर्भ में, देश सालाना 800-900 टन सोने का आयात करता है. अप्रैल-मई 2020 में रत्न और आभूषण निर्यात (Gems And Jewellery Export) 82.46 प्रतिशत घटकर 1.1 अरब डॉलर रहा. इसी तरह, 2020-21 के पहले दो महीनों के दौरान चांदी का आयात भी 30.7 प्रतिशत घटकर 43.789 करोड़ डॉलर रहा.

Jewellery Exports India Gold Import Latest Gold News Today Gold News Gold Price Today Gold Rate Today Gold Import Gold Silver News
Advertisment
Advertisment