Advertisment

चौथे दिन लगातार सस्ता हुआ सोना, जल्द कर लें खरीदारी

गुरुवार को सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. आज सोना 206 रुपए और गिर गया है. सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
Gold Prize

Gold Prize ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अगर आप सोने की गहने खरीदने की सोच रहे हैं, बिल्कुल भी देर न करें. क्योंकि इस वक्त सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आप इसका फायदा उठा सकते हैं. आपको बता दें कि गुरुवार की शाम को सोने की कीमत 206 रुपए गिर गई. जिसके बाद अब सोना 47,601 पर कारोबार कर रहा था. जबकि चांदी की बात करें तो चांदी 60,789 रुपये किलो थी. आपको बता दें कि 585 शुद्धता वाले (14 कैरेट) सोना 27847 रुपये में मिल रहा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान हो चुका कंगाल, भारत के आगे नहीं कोई औकात

आपको बता दें कि पिछले चार दिन की बात करें तो सोने का दाम 29 नवंबर को 48118 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं पिछले दो हफ्ते में सोना 1600 रुपये ज्यादा सस्ता हो चुका है. 18 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट (995 प्योरिटी) सोने का भाव 49,219 रुपये था, जो अब गिरकर 47,601 रुपये पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: इस महीने Share Market में ढेरों कमाई के मौके, आने वाले हैं 10 IPO

जबकि चांदी का भाव एक दिन में ही 1280 रुपये कम हो चुका है. IBJA की वेबसाइट की मानें तो 1 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 62,069 रुपये थी, जो 2 दिसंबर को गिरकर 60,789 रुपये पर आ गई. गुरुवार शाम 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47410 रुपये में मिल रहा. वहीं, 916 प्योरिटी वाले (22 कैरेट) गोल्ड के दाम 43603 रुपये हो गए हैं, 750 शुद्धता वाले (18 कैरेट) सोने की कीमत कम होकर 35701 पर पहुंच गई है. 585 शुद्धता वाले (14 कैरेट) सोना 27847 रुपये में मिल रहा.

Gold price Gold Business Gold News Gold Silver Prices Today India Bullion And Jewellers Association
Advertisment
Advertisment