Gold and Silver Price: भारतीय शेयर बाजार की तरह ही भारतीय सर्राफा बाजार भी रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. शेयर बाजार में जहां सेंसेक्स पहली बार 86 हजार के पास पहुंच गया तो वहीं सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव भी अपने पुराने उच्च रिकॉर्ड के पास पहुंचने को बेकरार दिखाई दे रहा है.
गुरुवार को भी सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिली. इसके बाद 10 कैरेट शुद्धता वाला सोना बढ़कर 69,392 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी का भाव गुरुवार को 620 रुपये चढ़कर 92,670 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: वाह DRDO! कमाल कर दिया, सैनिकों के लिए बनाया ऐसा अभेद ‘कवच’, छू भी नहीं पा पाएंगी दुश्मनों की गोलियां
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने का भाव गुरुवार को 0.01 प्रतिशत यानी 10 रुपये चढ़कर 75,323 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी की कीमत 0.68 फीसदी यानी 624 रुपये उछलकर 92,669 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
विदेशी बाजार में धातुओं का भाव
अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स की तो यहां सोना 0.32 प्रतिशत यानी 8.50 डॉलर चढ़कर 2,693.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 1.10 फीसदी यानी 0.35 डॉलर के उछाल के साथ 32.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Israel के एयरस्ट्राइक से खून के आंसू रोया हिजबुल्लाह, बमों से पाट दिए ठिकाने, हमले में एयर यूनिट चीफ ढेर!
देश के चार प्रमुख महानगर में पीली और सफेद धातुओं के रेट
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 10 कैरेट गोल्ड की कीमत बढ़कर 69,199 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 660 रुपये चढ़कर 92,380 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 69,318 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 75,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया 3 'परम रुद्र सुपर कंप्यूटर' का उद्घाटन, जानें क्या हैं इसकी खासियत
वहीं चांदी की कीमत 92,480 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 69,227 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 75,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 92,360 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 69,520 तो 24 कैरेट गोल्ड 75,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 92,750 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.