Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से उठा पटक जारी है. इस बीच बीते सप्ताह में दोनों धातुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. पिछले रविवार को सोने (24 कैरेट) की कीमत 73 हजार रुपये प्रति दस ग्राम थी जो अब बढ़कर 74,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव 12 मार्च को 85,100 रुपये प्रति किग्रा से बढ़कर अब 91,320 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. यानी एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 1070 तो चांदी के दाम 6220 रुपये रुपये का उछाल आया है. फिलहाल 22 कैरेट वाला गोल्ड 67,898 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने अनगिनत घोटालों में लूट के रिकॉर्ड बनाए', जमशेदपुर में विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुक्रवार शाम 0.05 प्रतिशत यानी 39 रुपये चढ़कर 73,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव यहां 0.14 प्रतिशत यानी 125 रुपये चढ़कर 91,149 रुपये प्रति किग्रा हो गया. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.44 फीसदी यानी 34.30 डॉलर महंगा होकर 2,419.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 6.36 फीसदी यानी 1.90 डॉलर चढ़कर 31.77 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें: AAP Protest in Delhi: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया दिल्ली में विरोध मार्च, जगह-जगह की गई बैरिकेडिंग
देश के अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधआनी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने की कीमत 67,659 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का भाव दिल्ली में 91,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 67,769 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत चढ़कर 73,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 91,160 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के लिए INDIA गठबंधन ने अपनाया ऐसा फॉर्मूला, यूपी की सियासत में होगा बड़ा बदलाव!
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 67,687 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. जबकि चांदी का भाव 91,040 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 67,971 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 91,420 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.
Source : News Nation Bureau