Gold Price Today: सोने और चांदी में आज तेजी रहेगी या गिरावट, जानिए दिग्गज एक्सपर्ट का नजरिया

Gold Price Today: मंगलवार को सोने और चांदी में एक रेंज में कारोबार दर्ज किया गया है. आज के कारोबार में सोने और चांदी में किस तरह की रणनीति अपना सकते हैं. आइये जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today: सोने और चांदी में आज तेजी रहेगी या गिरावट, जानिए दिग्गज एक्सपर्ट का नजरिया

Gold-Silver Price Outlook 24 July

Advertisment

Gold-Silver Price Outlook 24 July: बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के कारोबार को लेकर किस तरह के संकेत हैं. सोने और चांदी के कारोबार में आज तेजी और मंदी को लेकर बड़े जानकारों का क्या नजरिया है. आइये जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक मंगलवार को सोने और चांदी में एक रेंज में कारोबार दर्ज किया गया है. घरेलू वायदा बाजार में सोना 35,250 रुपये का स्तर होल्ड नहीं कर पाया और लुढ़ककर दोबारा 34,900 रुपये के स्तर पर आ गया. वहीं दूसरी ओर कॉमैक्स पर भी सोना 1,432 डॉलर प्रति औंस के ऊपरी स्तर को तोड़ने में नाकामयाब रहा और यह 1,415 डॉलर प्रति औंस के करीब कामकाज करता देखा गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: अमेरिका में घट गया कच्चे तेल का स्टॉक, महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

उनका कहना है कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और विदेशी शेयर बाजार में बढ़त से आज के कारोबार में घरेलू बाजार में सोने में 34,900-35,250 रुपये के सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है. हालांकि चांदी के 40,800 रुपये के आस-पास सपोर्ट लेने की संभावना है. उनका कहना है कि 40,800 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 41,500 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: हजारों लोगों का दिल्ली में घर खरीदने का सपना हुआ पूरा, DDA ने निकाला ड्रॉ, देखें पूरी लिस्ट

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज सोना अगस्त वायदा में 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 34,800 रुपये और लक्ष्य 35,400 रुपये रखना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में भी 41,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,300 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 40,850 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने का समय करीब, पासवर्ड भूल गए हैं तो इन तरीकों से करें Reset

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक आज के कारोबार में चांदी में 41,650 रुपये का बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है. चांदी सितंबर वायदा में 41,650 रुपये के ऊपर खरीदारी करके 42,100 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,380 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मुनाफा बढ़ा, जानें क्यों आमदनी घटने पर भी हुआ फायदा

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 34,930 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए स्टॉपलॉस 34,870 रुपये और लक्ष्य 35,150 रुपये रखना होगा.

यह भी पढ़ें: Alert! चेक कर लें कहीं आपका पैन कार्ड (PAN Card) रद्द तो नहीं हो गया

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोना अगस्त वायदा में 35,190 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,000 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 34,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,400 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. चांदी में स्टॉपलॉस 41,150 रुपये और लक्ष्य 41,800 रुपये रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR): कैसे भरें आईटीआर फॉर्म 1, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है. सोना अगस्त वायदा में 34,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 35,150 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 35,300 रुपये स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. चांदी सितंबर वायदा में 41,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 41,500 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 41,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अब Form 16 के बिना भी भर सकतें हैं Income Tax Return, जानें कैसे

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Silver Price Today latest-news business news in hindi Gold price Gold Gold Rate Gold Rate Today Gold Silver News silver Gold News Commodity Market headlines Gold Silver Price Outlook Spot Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment