Gold and Silver Price Today: दिवाली के मुहूर्त पर खुले सर्राफा बाजार में रविवार को सोने के दाम में तेजी देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम एक बार फिर से गिरावट के साथ बंद हुए. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. हालांकि दिवाली के मुहूर्त पर चांदी के दाम में मामूली सुधार देखने को मिला. जबकि चांदी का भाव बिना किसी सुधार के एक बार फिर से गिरावट के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: Detoxify Body: दिवाली में खा ली है ज्यादा मिठाई, चिंता न करें इन सात तरीकों से होगा बचाव
दिवाली के दिन (रविवार) को सोने की कीमत में 120 रुपये की बढ़ोतरी हुई. जबकि चांदी के दाम 30 रुपये गिर गए. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना चढ़कर 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 70,260 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ.
एमसीएक्स और यूएस कॉमेक्स पर क्या रहा भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत में 0.19 फीसदी यानी 116 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद सोना 59,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि चांदी का भाव यहां 0.06 प्रतिशत यानी 43 रुपये गिरकर 69,990 रुपये प्रति किग्रा हो गया. उधर, विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 1.38 प्रतिशत यानी 27.10 औंस प्रति डॉलर गिरकर 19,42.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. जबकि चांदी का भाव यहां 2.62 फीसदी यानी 0.60 डॉलर प्रति औंस गिरकर 22.31 डॉलर प्रति डॉलर हो गया.
ये भी पढ़ें: इजरायली पीएम ने फिर दोहराई हमास को खत्म करने की प्रतिज्ञा, बोले- "जरूरत पड़ी तो..."
देश के चार प्रमुख नगरों में क्या रहा सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोना 120 रुपये की बढ़त के साथ (22 कैरेट) 54,808 और 24 कैरेट गोल्ड 59,790 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में 40 रुपये गिरकर 70,010 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई. वहीं मुंबई में सोने के दाम में 130 रुपये की बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी का भाव 40 रुपये कम हो गया. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,908 रुपये और 24 कैरेट वाला सोना 59,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 40 रुपये गिरकर 70,130 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
ये भी पढ़ें: IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रन का टारगेट, अय्यर और केएल ने लगाई सेंचुरी
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,835 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव यहां गिरावट के बाद 70,040 रुपये प्रति किग्रा हो गया. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 5,064 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत यहां 70,330 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
Source : News Nation Bureau