Gold Price Today 1 Oct: सोमवार को डॉलर इंडेक्स (dollar index) के साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंचने की वजह से सोना और चांदी (Gold Silver Rate Today) धराशायी हो गए. सोमवार को डॉलर इंडेक्स साल में पहली बार 99 के स्तर के पार पहुंच गया. यही वजह रही कि सोमवार को सोना और चांदी दोनों में ही भारी बिकवाली देखने को मिली. विदेशी बाजार में सोना 7 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया. सोने (Today Gold News) ने 1,492 डॉलर प्रति औंस का बेहद महत्वपूर्ण तोड़ दिया और 1,472 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 1 Oct: आम आदमी का लगा बड़ा झटका, महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
वहीं घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें सोने में 37,800 रुपये का सपोर्ट टूट चुका है और भाव ने 37,280 रुपये के निचले स्तर को छू लिया. वहीं चांदी भी लुढ़ककर 5 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गई थी. चांदी ने सोमवार को 43,975 रुपये का निचला स्तर छू लिया था. आज के कारोबार में MCX पर सोने और चांदी (Diwali Gold Target) में किस तरह का कारोबार हो सकता है इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों का नजरिया जानने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोजाना सिर्फ 35 रुपये बचाकर भी बन जाएंगे करोड़पति (Crorepati), बस करना होगा ये काम
आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक डॉलर इंडेक्स में मजबूती से विदेशी बाजार और MCX पर सोना क्रमश: 1,464 डॉलर प्रति औंस और 37,000 रुपये के निचले स्तर को छू सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी भी 16.55-16.80 डॉलर प्रति औंस और 43,200-43,500 रुपये के स्तर को छू सकती है.
यह भी पढ़ें: 2 अक्टूबर के बाद इस बिजनेस से होगी मोटी कमाई, हर महीने घर आएंगे 50 हजार रुपये
केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने में बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. उनका कहना है कि सोना अक्टूबर वायदा में 37,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 36,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 37,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays October 2019: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने और चांदी में खरीदारी की संभावना है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 36,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 44,000 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 44,800 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 43,600 रुपये का लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के इस ऑफर से मर्सिडीज कार (Mercedes car) जीतने का शानदार मौका
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक सोने और चांदी में आज बिकवाली करके मुनाफा कमाया जा सकता है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 37,450 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने में स्टॉपलॉस 37,650 रुपये का लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 43,800 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 44,400 रुपये के भाव पर बिकवाली करना चाहिए. चांदी के इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 44,700 रुपये का रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब ये लोग इस तारीख तक भर पाएंगे इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), CBDT ने लिया बड़ा फैसला
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 37,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,350 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 43,900 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 44,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 44,500रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिवाली (Diwali) में सोने (Gold) का भाव कुछ ऐसे लेगा करवट, खरीदारी से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)