Gold Price Today: मांग बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में आई मजबूती

Gold Price Today 23rd Dec 2019: सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने और चांदी के वायदा भाव में बढ़त देखने को मिल रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today: मांग बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में आई मजबूती

Gold Price Today 23rd Dec 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Price Today 23rd Dec 2019: सोने का वायदा भाव सोमवार को 122 रुपये की बढ़त के साथ 38,113 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने के वायदा भाव में बढ़त रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर सोने का फरवरी अनुबंध 122 रुपये या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,113 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: महंगी दाल से निपटने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

इसमें 1,481 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 108 रुपये या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,178 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 49 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत के लाभ से 1,485 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (Gold Deposit Scheme) क्या है, निवेशकों के लिए कैसे है फायदेमंद, जानें यहां

कारोबारियों ने चांदी की पोजीशन बढ़ाई
चांदी का वायदा भाव सोमवार को 251 रुपये की बढ़त के साथ 45,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में मजबूती आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 251 रुपये की बढ़त के साथ 45,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,654 लॉट का कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: महंगे प्याज की वजह से RBI ने लगाई थी ब्याज दर में कटौती पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 290 रुपये की बढ़त 45,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 20 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.33 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

यह भी पढ़ें: 2019 में हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में हुए बदलावों से आम आदमी को मिला बड़ा फायदा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : Bhasha

Gold Price Today Gold Silver Rate Today Live Hallmark Gold Rate MCX Gold Free Trading Tips MCX Gold Silver Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment