Gold Price Today 25 Oct 2019: धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी में तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Price Today 25 Oct 2019: ब्रेक्जिट (Brexit) की अनिश्चितता, धनतेरस के मौके पर खरीदारी और सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने से सोने और चांदी (Spot Gold Silver Rate Today) की कीमतों में फिर से तेजी का दौर जारी रह सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today 25 Oct 2019: धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी में तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

Gold Price Today 25 Oct 2019-Dhanteras Diwali Offer( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Price Today 25 Oct 2019: बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने (Gold Rate Today) ने 38,100 रुपये के रेसिस्टेंस को तोड़ दिया है. वहीं चांदी (Silver Rate Today) में भी 45,500 रुपये का रेसिस्टेंस टूट चुका है. ब्रेक्जिट (Brexit) की अनिश्चितता, धनतेरस के मौके पर खरीदारी और सुरक्षित निवेश मांग (safe haven buying) बढ़ने से सोने और चांदी (Spot Gold Silver Rate Today) की कीमतों में फिर से तेजी का दौर जारी रह सकता है. बीते सत्र में MCX पर सोने ने 38,372 रुपये और चांदी ने 46,082 रुपये के ऊपरी स्तर को छू लिया. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras Diwali Offer 2019: इस साल सोने ने निवेशकों को किया मालामाल, मिला इतना रिटर्न

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक ब्रेक्जिट को लेकर चल अनिश्चितता की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती जारी रह सकती है. उनका कहना है कि घरेलू वायदा बाजार MCX पर सोने का भाव अगर 38,330 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो उछलकर 38,500-38,620 रुपये के स्तर तक जा सकता है. सोने में 38,100 रुपये का महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल है. चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. चांदी का भाव 46,100 रुपये के ऊपर टिका रहने पर 46,400 रुपये-46,600 रुपये के ऊपरी स्तर तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Gold Dhanteras Offer 2019: धनतेरस पर बढ़ सकती है हल्की ज्वैलरी (Jewellery) की मांग

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 45,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 45,400 रुपये का लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना हो सोना तो देर ना करें, यहां मिलेगा 3 फीसदी सस्ता Gold

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में भी 45,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो लग जाएगा चूना

केडिया कमोडिटी (Kedia Commodity) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,550 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी में भी 46,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,000 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,700 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेशकों का रुझान बढ़ा

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में तेजी आ सकती है. सोना दिसंबर वायदा में 38,500 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 38,260 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,240 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 45,900 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 46,400 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उनका कहना है कि इस सौदे के लिए 45,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आगामी धनतेरस पर 50 फीसदी घट सकती है सोने की खरीदारी

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में उछाल देखने को मिल सकता है. MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,300 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. सोने में स्टॉपलॉस 38,200 रुपये और लक्ष्य 38,600 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में भी 46,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,900 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने गिफ्ट पॉलिसी को लेकर किया बड़ा फैसला

एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक चांदी दिसंबर में 46,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 45,850 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Rate Today MCX Gold Silver Free Tips Mcx Gold Silver Trading Call Dhanteras Diwali Offer 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment