Gold Price Today: सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गिरावट देखने को मिली. जबकि मंगलवार को बाजार उछाल के साथ ओपन हुआ. मंगलवार सुबह दस बजे सोने की कीमत में 200 रुपये तक का उछाल दर्ज किया गया. जबकि चांदी का भाव 500 रुपये तक चढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव बढ़कर 66,275 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड चढ़कर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत 85,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. हालांकि पिछले सप्ताह दोनों धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: Mumbai: घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में अब तक 14 लोगों की मौत, 74 घायल, कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी का दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.23 प्रतिशत यानी 163 रुपये चढ़कर 72,018 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.54 फीसदी यानी 458 रुपये प्रति किग्रा चढ़कर 85,344 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.27 प्रतिशत यानी 6.40 डॉलर चढ़कर 2,349.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.85 फीसदी यानी 0.24 डॉलर महंगा होकर 28.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Mumbai hoarding collapse: मुंबई अवैध होर्डिंग का लिम्का बुक में था नाम दर्ज, जानें किस लापरवाही ने ली लोगों की जान
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम
दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 66,037 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 72,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 85,180 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,174 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 72,190 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां बढ़कर 85,360 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: नामांकन से पहले PM मोदी ने दशाश्वेध घाट पर की मां गंगा की पूजा, अब काल भैरव मंदिर में करेंगे दर्शन
उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,092 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,100 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 85,240 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,367 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,400 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 85,600 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.