Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोमवार को गिरावट देखने को मिली तो आज बाजार में उछाल बना हुआ है. मंगलवार दोपहर करीब सवा एक बजे सोने की कीमत में 50 रुपये और चांदी के दाम में 60 रुपये का उछाल देखा गया. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत उछलकर 65,918 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का भाव उछलकर 71,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव बाजार में आज 89,810 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: UP पीसीएस जे 2022 परीक्षा परिणाम में इंटरमिक्सिंग की बात आयोग ने मानी, अगली सुनवाई 8 जुलाई को
मल्टी कमोडिटी पर क्या है सोने-चांदी का भाव
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने-चांदी की कीमतों की तो यहां सोना 0.06 प्रतिशत यानी 41 रुपये उछलकर 71,695 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 0.02 फीसदी यानी 18 रुपये प्रति किग्रा चढ़कर 89,768 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया.
विदेशी बाजार में क्या हैं धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी का भाव गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.20 प्रतिशत यानी 4.60 डॉलर गिरकर 2,334.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 29.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: 'संसद से हिंदू वाले बयान के हटाए अंश से अचंभित हूं'- राहुल गांधी ने स्पीकर को पत्र लिखकर जताई हैरानी
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमत 70 रुपये चढ़कर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव 130 रुपये महंगा हो गया है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 65,698 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,560 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 65,817 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के होटल के पास साइक्लोन का प्रचंड रूप, लेटेस्ट वीडियो देख डर जाएंगे आप
वहीं चांदी की कीमत यहां 89,720 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 65,725 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 89,600 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,046 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,980 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
Source : News Nation Bureau