Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और अब ये एक बार तेजी के साथ कोराबार कर रहा है. हालांकि इस बीच दोनों धातुओं यानी सोने और चांदी के दाम पहले से काफी कम हो गए हैं. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमतों में 140 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 250 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 65,432 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जबकि चांदी का भाव बढ़कर 88,580 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. बता दें कि पिछले महीने सोने की कीमत रिकॉर्ड 75 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं थी. जबकि चांदी का भाव 97000 रुपये प्रति किग्रा हो गया था. जो अब गिरकर 90 हजार से नीचे आ गया है.
ये भी पढ़ें: इटली दौरे पर पीएम मोदी, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मेलोनी से आज करेंगे मुलाकात
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर धातुओं के दाम
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर धातुओं की कीमत की तो यहां सोना 0.19 प्रतिशत यानी 137 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 71,275 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत यानी 247 रुपये बढ़कर 88,230 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.31 प्रतिशत यानी 7.20 डॉलर चढ़कर 2,325.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है. जबकि चांदी का भाव 0.24 प्रतिशत यानी 0.07 डॉलर चढ़कर 29.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का किया जाएगा खात्मा, सरकार ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, PM बोले- न छोड़ें कोई कसर
देश के अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में आज 180 रुपये और चांदी का भाव 330 रुपये के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इसी के साथ 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,239 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव चढ़कर 88,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. उधर मुंबई में सोने का भाव 240 तो चांदी की कीमत 430 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहा है. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,404 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,350 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
ये भी पढ़ें: कुवैत से कोच्चि पहुंचे 45 भारतीयों के शव, एयरफोर्स के विमान से लाए गए स्वदेश
जबकि चांदी का रेट यहां 88,600 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोना 65,322 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 88,490 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 65,597 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 88,860 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
Source : News Nation Bureau