Gold Price Today: पिछले कई दिनों से चली आ रही भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट का सिलसिला इस सप्ताह थम गया. इसी बीच गुरुवार को बाजार ने एक बार फिर से छलांग लगाई और सोने चांदी के भाव एक बार फिर से आसमान पर पहुंच गए. गुरुवार को बाजार भारी उछाल के साथ बंद हुआ. गुरुवार को सोना 850 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ तो वहीं चांदी का भाव 2240 रुपये उछाल के बाद क्लोज हुआ. इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 66,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,740 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी एक बार फिर से 92,150 रुपये प्रति किग्रा के लेवल पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़ें: Protem Speaker: भर्तृहरि महताब बने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति
एमसीएक्स पर सोने चांदी के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी के दाम में भारी उछाल देखने को मिला. यहां गुरुवार को सोने की कीमत में 1.21 प्रतिशत यानी 868 रुपये का उछाल देखने को मिला, इसके बाद ये चढ़कर 72,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी के दाम में गुरुवार को 2.53 प्रतिशत का उछाल यानी 2263 रुपये का इजाफा देखा गया और उसके बाद ये बढ़कर 91,738 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर पहुंच गया.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं की कीमत
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना की कीमतों में गुरुवार को उछाल देखा गया है. यहां सोना 0.94 फीसदी यानी 22.10 डॉलर चढ़कर 2,369 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 4.13 प्रतिशत यानी 1.22 डॉलर चढ़कर 30.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: EC ने हरियाणा की दो सीटों पर EVM चेक करवाने का लिया फैसला, यहां से भाजपा को मिली है जीत
दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों में भाव
दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 66,431 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी का भाव 91,760 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,541 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 72,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. वहीं चांदी का भाव 91,890 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता दिखा, वहीं कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,458 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
जबकि चांदी की कीमत 91,770 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. उधर चेन्नई में सोने (22 कैरेट) का भाव 66,733 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि चांदी का भाव 92,160 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, मिली जमानत, तिहाड़ से कल आएंगे बाहर
Source : News Nation Bureau