Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में जुलाई के पहले दिन गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. सोमवार को सर्राफा बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. इसी के साथ एक बार फिर से सोने और चांदी के दाम कम हो गए. सोमवार सुबह सोने की कीमत 60 पैसे गिरकर कारोबार करती दिखी. जबकि चांदी का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,753 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 89,290 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: इन फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन है जुलाई, सबके लिए जानना है जरूरी
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
इसी के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.08 प्रतिशत यानी 58 रुपये की गिरावट के साथ 71,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा. जबकि चांदी का भाव 0.32 फीसदी यानी 288 रुपये टूटकर 89,252 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
विदेशी बाजार में दोनों धातुओं का भाव
वहीं अगर बात करें विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स के बारे में तो यहां सोने का भाव 0.33 प्रतिशत यानी 7.70 डॉलर टूटकर 2,331.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.90 प्रतिशत यानी 0.27 डॉलर की गिरावट के साथ 29.30 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: Stock Market Opening: शेयर बाजार का सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 79,000 तो निफ्टी 24,000 पर कर रहा कारोबार
देश के चारों प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 40 पैसे गिरकर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 310 रुपये कम हुए हैं. अब यहां 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,542 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 88,970 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में सोना (22 कैरेट) 65,615 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,080 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: New Criminal Law: नए क्रिमिनल लॉ के तहत कैसे लिखी जाएगी FIR, राजधानी दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस
जबकि कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,523 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने का भाव 71,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत 88,960 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 65,798 तो 24 कैरेट सोने का भाव 71,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 89,320 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
Source : News Nation Bureau