Gold Price Today: पुराने सोने की बिक्री पर 3 फीसदी GST लगाने का हो रहा है विचार

Gold Price Today: जीओएम ने यह भी कहा है कि राज्य संबंधित प्रदेश के अंदर सोने परिवहन के लिए ई-वे बिल को अनिवार्य कर सकते हैं. हालांकि, जीओएम का मानना है कि एक राज्य से दूसरे राज्य को सोने के परिवहन के लिए ई-वे बिल का क्रियान्वयन व्यावहारिक नहीं होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : IANS)

Advertisment

राज्यों के वित्त मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) में पुराने सोने (Gold Price Today) और आभूषणों (Latest Jewellery News) की बिक्री पर तीन प्रतिशत माल एवं सेवा कर (GST) लगाने के प्रस्ताव पर लगभग सहमति बनती लग रही है. केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने यह जानकारी दी. जीओएम ने यह भी कहा है कि राज्य संबंधित प्रदेश के अंदर सोने परिवहन के लिए ई-वे बिल को अनिवार्य कर सकते हैं. हालांकि, जीओएम का मानना है कि एक राज्य से दूसरे राज्य को सोने के परिवहन के लिए ई-वे बिल का क्रियान्वयन व्यावहारिक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: जुलाई में ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट, जानिए क्या रही वजह

प्रत्येक खरीद और बिक्री के लिए ई-बिल निकालना होगा
जीओएम ने यह भी फैसला किया है कि सोने और आभूषण की दुकानों को प्रत्येक खरीद और बिक्री के लिए ई-इनवॉयस (ई-बिल) निकालना होगा. मंत्री समूह में केरल, बिहार, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री शामिल हैं. इस मंत्री समूह का गठन सोने और बहुमूल्य रत्नों के परिवहन के लिए ई-वे बिल के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए किया गया था. मंत्री समूह की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि यदि कोई राज्य सोने के लिए ई-वे बिल का क्रियान्वयन करना चाहता है, तो वह राज्य के भीतर सोने को एक जगह से दूसरी लगह भेजने के मामलों में ऐसा कर सकता है.

यह भी पढ़ें: त्यौहारी सीजन में 90,000 रुपये के स्तर को छू सकती है चांदी, सोना भी हो सकता है 60 हजारी

सोने पर कर चोरी रोकने के लिए ई-बिल का सुझाव
बैठक के दौरान केरल और कर्नाटक चाहते थे कि राज्यों के बीच परिवहन के लिए ई-वे बिल का क्रियान्वयन किया जाए. वहीं गुजरात और बिहार का मानना था कि यह व्यावहारिक और व्यवहार्य नहीं है. मोदी बिहार के वित्त मंत्री भी हैं. उन्होंने सोने पर कर चोरी रोकने के लिए ई-बिल अपनाए जाने का सुझाव दिया.

PM Narendra Modi Modi Government Gold Price Today Gold Rate Today GST Latest Gold News Today Gold News Latest Gold Silver News गोल्ड रेट टुडे Latest Jewellery News लेटेस्ट ज्वैलरी न्यूज पुरानी ज्वैलरी Old Jewellery GoM Old Gold पुराना सोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment