Gold and Silver Price Today: सर्राफा बाजार में कमजोर मांग के चलते पिछले कुछ दिनों से मामूली गिरावट का दौर चल रहा है. बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जहां दोपहर 12 बजे सोने की कीमतों में 110 रुपये की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी के दाम 80 रुपये कम हो गए. इसी के साथ 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत गिरकर 57,182 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गईं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत 69,460 रुपये प्रति किग्रा हो गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट हुई.
ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर गहराया संकट, विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सीएम पर लगाया गंभीर आरोप
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स की तो यहां सोना 0.14 प्रतिशत यानी 87 रुपये की गिरावट के बाद 62,214 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.02 फीसदी यानी 16 रुपये चढ़कर 69,101 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.16 प्रतिशत यानी 3.30 डॉलर कम होकर 2,040.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.40 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर कम होकर 22.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं का भाव
राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 56,980 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही हैं तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 69,150 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 57,081 तो 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 62,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 69,240 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Tamil Nadu Visit: 'विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा देश', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 57,008 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 62,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. कोलकाता में चांदी 180 रुपये सस्ती होकर 69,150 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड 57,246 तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी की कीमत 69,440 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी
- आज भी सस्ता हुआ सोना और चांदी
- 62,300 के पार सोना, चांदी 69,400 से ऊपर
Source : News Nation Bureau