Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार गिरावट के बाद एक बार फिर से उछाल देखने को मिला. इस सप्ताह के आखिरी कारोबार सत्र यानी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुईं. जहां शुक्रवार दोपहर सोने का भाव 71,380 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था वहीं ये शाम को 72,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. जबकि 22 कैरेट का भाव 66,064 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत शुक्रवार दोपहर 88,580 रुपये से चढ़कर 89,520 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुईं. यानी चांदी की कीमतों में लगभग एक हजार रुपये का इजाफा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: गुजरात के अमरेली में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, 17 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एमसीएक्स पर विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर धातुओं की कीमतों की तो यहां सोना शुक्रवार को 0.01 प्रतिशत यानी 10 रुपये की गिरावट के साथ 71,955 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी की कीमत 0.07 फीसदी यानी 65 रुपये गिरकर 89,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 1.31 प्रतिशत यानी 30.40 डॉलर चढ़कर 2,348.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.91 प्रतिशत यानी 0.55 डॉलर चढ़कर 29.62 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: G7 Summit: पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने की द्विपक्षीय वार्ता, रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट गोल्ड का भाव 65,826 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,810 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,200 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 65,945 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,940 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 89,360 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Updates: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 65,853 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 71,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 89,240 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 66,138 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव चढ़कर 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत चेन्नई में 89,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
HIGHLIGHTS
- सर्राफा बाजार में फिर उछाल
- शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
- फिर महंगा हुआ सोना और चांदी
Source : News Nation Bureau