Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए ये सप्ताह निराशा भरा रहा, लेकिन निवेशकों की मौज हो गई. क्योंकि इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. पिछले रविवार से लेकर आज यानी रविवार तक सोने की कीमत 6.61 प्रतिशत यानी 4850 रुपये कम हो गए. इसके बाद सोना 68,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि चांदी का भाव इस दौरान 9.27 फीसदी यानी 8330 रुपये कम हो गए. इसके बाद सोना 81,530.00 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों के बारे में तो यहां सोना शुक्रवार को 0.0.4 प्रतिशत यानी 26 रुपये टूटकर 68,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.06 प्रतिशत यानी 50 रुपये टूटकर 26 जुलाई को बंद हुआ. इसके बाद यहां चांदी का भाव 81,321 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Olympics 2024 Day-2 Schedule: यहां देखें दूसरे दिन भारत का पूरा शेड्यूल, पीवी सिंधू भी एक्शन में आएंगी नजर
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 1.37 प्रतिशत यानी 32.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,385.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 0.34 फीसदी यानी 0.10 डॉलर चढ़कर 28.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, सुहावना हुआ मौसम
देश के चार प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट सोने का भाव 62,572 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जबकि चांदी का भाव 81,240 रुपये प्रति किग्रा हो गए हैं. जबकि मुंबई में सोना (22 कैरेट) 62,682 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत 81,380 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 62,599 तो 24 कैरेट गोल्ड 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत 81,270 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 62,865 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 68,580 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 81,620 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी की बैठक जारी, CM योगी ने इन मुद्दों पर रखी अपनी बात