Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान दोनों धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद सोना एक बार फिर से 71 हजार के स्तर से नीचे आ गया. जबकि चांदी का भाव 81 हजार से थोड़ा सा ऊपर बना हुआ है. एक सप्ताह पहले यानी 28 अप्रैल (रविवार) को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने (24 कैरेट) का भाव 71,680 रुपये प्रति दस ग्राम था, जो अब 70,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. यानी इस दौरान सोने की कीमतों में 780 रुपये की गिरावट आई है. जबकि 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड फिलहाल 64,992 रुपये प्रति दस ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत पिछले रविवार को 82,530 रुपये प्रति किग्रा थी, जो अब 81,120 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. यानी एक सप्ताह में चांदी के दाम में 410 रुपये प्रति किग्रा की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें: पुंछ हमले में शहीद हुए वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े, 3 दिन बाद बेटे के जन्मदिन पर जाने वाले थे घर
एमसीएक्स पर सोने-चांदी के दाम
पिछले सप्हात के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 0.01 प्रतिशत यानी 9 रुपये की बढ़त के साथ 70,677 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि चांदी की कीमत 0.02 फीसदी यानी 17 रुपये बढ़कर 81,060 रुपये प्रति किग्रा पर क्लोज हुई. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का दाम 0.02 प्रतिशत यानी 0.50 डॉलर चढ़कर 2,310.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 0.16 फीसदी यानी 0.04 डॉलर गिरकर 26.79 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: UP: इटावा में बोले PM मोदी- शहज़ादे का इस बार मंदिर दर्शन बंद है
देश के प्रमुख शहरों में क्या है धातुओं की कीमत
राजधानी दिल्ली में फिलहाल 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 64,763 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 80,840 रुपये प्रति किग्रा पर बनी हुई है. उधर मुंबई में सोना (22 कैरेट) 64,873 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोने का भाव 70,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव मायानगरी में 80,980 रुपये प्रति किग्रा बना हुआ है.
वहीं कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 64,790 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 80,870 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है. उधर चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 65,065 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,980 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में चांदी का भाव 81,210 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका, अब इस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा