Gold and Silver Price Today: घरेलू सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल शुरू हो गया है. इसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में दबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि अक्टूबर के मुकाबले सोने और चांदी के दाम अब भी काफी कम बने हुए हैं. ऐसे में आपके लिए अभी भी जेवर बनवाने का मौका है. क्योंकि शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों और इजाफा होने का अनुमान है.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सोने का भाव 560 और चांदी 1060 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी. इसके बाद सोना (22 कैरेट) 70,308 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी की कीमत 89,580 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid: हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज आज, सुप्रीम कोर्ट और स्थानीय अदालत में सुनवाई; हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन
MCX पर सोने-चांदी के दाम
अगर बात करें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तो यहां फिलहार सोना 0.76 प्रतिशत यानी 576 रुपये के उछाल के साथ 76,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 1.27 फीसदी यानी 1118 रुपये चढ़कर 89,120 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पुंछ से IED और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
विदेशी बाजार US कॉमेक्स पर धातुओं का भाव
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर भी आज दोनों धातुओं की की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. यहां सोना 0.70 प्रतिशत यानी 18.60 डॉलर के उछाल के साथ 2658.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 2.21 फीसदी यानी 0.66 डॉलर चढ़कर 30.78 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गी है.
ये भी पढ़ें: Flight Ticket पर IRCTC का महा ऑफर, हजारों रुपए की मिल रही छूट, यह सुविधा बिल्कुल फ्री
दिल्ली-मुंबई में सोने-चांदी की कीमत
दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 70,061 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 89,310 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोना 70,198 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 89,500 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 70,107, 24 कैरेट गोल्ड 76,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 89,380 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70,400 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 76,800 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. वहीं चांदी की कीमत यहां 89,760 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं.