Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से बहार लौट आई है और सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है. गुरुवार को सोने की कीमतों में 600 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि चांदी का भाव 1100 रुपये बढ़ गया. शुक्रवार को भी सर्राफा बाजार हरे निशान के साथ खुला. इस दौरान सोने की कीमतों में 110 रुपये तो चांदी के दाम 40 रुपये का इजाफा देखने को मिला. इस तरह चौबीस घंटों के अंदर सोने की कीमतों में 710 रुपये तो चांदी के दाम में 1140 रुपये का इजाफा हुआ है. अब देश में 22 कैरेट वाला सोना 56,018 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,110 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी का भाव बढ़कर 73,740 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: 40 जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद...उत्तरकाशी की सुरंग में 5 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर फिलहाल सोना 0.21 फीसदी यानी 128 रुपये की बढ़त के साथ 60,850 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.09 प्रतिशत यानी 68 रुपये चढ़कर 73,428 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.09 फीसदी यानी 1.80 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 1,989.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 0.08 प्रतिशत यानी 0.02 डॉलर की गिरावट के बाद 23.92 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: राजधानी में इन जगहों पर प्रदूषण चरम पर, जानें कहां पर AQI 400 के पार पहुंचा
चारों महानगरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में आज 70 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 55,779 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया हैं. जबकि दिल्ली में आज चांदी की कीमतों में 10 रुपये की गिरावट आई है. अब यहां चांदी 73,430 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. जबकि मुंबई में सोना (22 कैरेट) 55,871 रुपये प्रति दस ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 60,950 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 73,550 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 55,798 रुपये तो 24 कैरेट गोल्ड 60,870 रुपये प्रति दर ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 73,460 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.
अन्य शहरों में क्या हैं धातुओं के दाम?
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम | 24 कैरेट/10 ग्राम | चांदी/किग्रा |
नोएडा | 55,908 | 60,990 | 73,580 |
पटना | 55,843 | 60,920 | 73,550 |
पोर्ट ब्लेयर | 56,146 | 61,250 | 73,940 |
ग्वालियर | 55,935 | 61,020 |
73,670
|
मैसूर | 55,917 | 61,000 | 73,650 |
HIGHLIGHTS
- भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी तेजी
- महंगा हुआ सोना और चांदी
- आज भी दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़त
Source : News Nation Bureau