Advertisment

Gold Price Today: सोने ने पहली बार 2,000 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार किया, अभी भी तेजी के आसार

Gold Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कमजोरी से महंगी धातुओं के दाम को लगातार सपोर्ट मिल रहा है, जिससे भारतीय बाजार में भी मंगलवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Gold Price Today: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चमके सोने ने मंगलवार को 2000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया और चांदी भी 68,800 रुपये प्रति किलो से ऊपर तक उछली. सोना ने पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय बाजार में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कमजोरी से महंगी धातुओं के दाम को लगातार सपोर्ट मिल रहा है, जिससे भारतीय बाजार में भी मंगलवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई. घरेलू वायदा बाजार में सोने में एक फीसदी से अधिक, जबकि चांदी में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड के झटकों से उबारने में मदद करेगा एग्रीकल्चर सेक्टर

2,002 डॉलर प्रति औंस तक उछला सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अक्टूबर एक्सपायरी अनुबंध में रात 8.59 बजे पिछले सत्र से 541 रुपये यानी 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 54,258 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 54,297 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला. एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में पछले सत्र से 2765 रुपये यानी 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 68513 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 68833 रुपये प्रति किलो तक उछला. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 25.50 डॉलर यानी 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 2000.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,002 डॉलर प्रति औंस तक उछला.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 1.126 डॉलर यानी 4.61 फीसदी की तेजी के साथ 25.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर 25.637 डॉलर प्रति औंस तक उछला. दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 93.45 पर बना हुआ था. डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है. इसके पहले आईएएनएस द्वारा रविवार को प्रकाशित बुलियन आउटुलक में इस बात की संभावना जताई गई थी कि सोना इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2000 डॉलर के स्तर को तोड़ सकता है और भारतीय बाजार में सोने का भाव 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर सकता है.

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने SBI से भी सस्ता कर दिया Home Loan, जानें कितनी हैं ब्याज दरें

सुरक्षित निवेश के लिए सोने-चांदी में निवेशकों का रुझान बढ़ा
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना दिख रही है कि कॉमेक्स पर सोना 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को तोड़ेगा, जबकि भारत में 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम का मनोवैज्ञानिक स्तर टूटेगा. गुप्ता बताते हैं कि कोरोना काल में निवेश के सुरक्षित साधन के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोने और चांदी में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है.

Gold Silver Price Today Latest Gold News Live Gold Silver Rate Today Gold Silver News Gold Silver Rate Gold Silver Rate Today Latest Gold Silver News सोना चांदी का भाव गोल्ड रेट टुडे गोल्ड प्राइस टुडे लाइव गोल्ड प्राइस लाइव सोना चांदी का भाव
Advertisment
Advertisment