Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह तेजी देखने को मिली. वहीं इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में दोनों धातुओं की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. सोमवार सुबह सर्राफा बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोना 10 रुपये और चांदी 100 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करती दिखी. फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 60,729 और 24 कैरेट वाला सोना 66,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 74,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें: Oscar Award 2024: ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने न्यूड ही स्टेज पर पहुंच गए जॉन सीना, देखें Video
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.03 प्रतिशत यानी 20 रुपये की गिरावट के साथ 66,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.11 फीसदी यानी 79 रुपये गिरकर 74,183 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.03 प्रतिशत यानी 0.60 डॉलर चढ़कर 2,186.10 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं चांदी 0.26 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर गिरकर 24.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी आज ‘सशक्त नारी- विकसित भारत’ कार्यक्रम में होंगे शामिल, नमो ड्रोन दीदियों को देंगे ये तोहफा
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यहां 22 कैरेट वाला सोना 60,546 और 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 66,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जबकि चांदी 74,050 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं मायानगरी में मुंबई 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 60,647 तो 24 कैरेट वाला सोना 66,160 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी 70 रुपये गिरकर 74,180 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
ये भी पढ़ें: Oscars 2024: ऑस्कर में 'ओपेनहाइमर' का जलवा, जीते 3 अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट
जबकि चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 60,803 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 66,330 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी 74,370 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 60,546 तो 24 कैरेट गोल्ड 66,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. चांदी की कीमत यहां 74,060 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.
HIGHLIGHTS
- सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
- 66 हजार से ऊपर सोने के दाम
- चांदी 74000 से ऊपर कर रही कारोबार