Advertisment

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया सोना, जानिए क्यों गिर गया भाव

Gold Price Today: MCX पर रात 22.17 बजे सोने के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 714 रुपये यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 46667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
gold2

Gold Price Today( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स (MCX) पर सोने (Gold Rate Today) का भाव सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद करीब डेढ़ फीसदी टूट गया. हालांकि चांदी में बढ़त बनी हुई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर रात 22.17 बजे सोने के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 714 रुपये यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 46667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 47980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उंचे स्तर तक उछला.

यह भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा, सिर्फ 1.86 लाख करोड़ रुपये का है राहत पैकेज

MCX पर सोने के दाम में लगातार चार सत्रों के बाद गिरावट
वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 792 रुपये यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 47510 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 49178 रुपये प्रति किलो तक उछला. एमसीएक्स पर सोने के दाम में लगातार चार सत्रों के बाद गिरावट आई है. कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 23.45 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1732.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1775.40 डॉलर प्रति औंस तक उछला.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अगले साल के अंत तक सुधार आने लगेगा, फेडरल रिजर्व का बयान

वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 17.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए दवा व टीके विकसित करने की दिशा में सकारात्मक प्रगति से ग्लोबल स्टॉक मार्केट में तेजी आई है जिसके कारण सोने के प्रति निवेशकों का रूझान कमजोर हुआ है. (इनपुट आईएएनएस)

Gold Price Today Gold Rate Today Gold Silver News Bullion News Mcx Gold Silver Trading Outlook
Advertisment
Advertisment
Advertisment