Gold and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन निराशाजनक दिखाई दिया. इस दौरान चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज गई. जबकि सोने के दाम मामूली बढ़तक के साथ कोराबर में रहे. शुक्रवार को सोने की कीमतों में मात्र 20 रुपये का इजाफा हुआ. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमतें 56,953 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट वाला सोना 62,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव दोपहर 12 बजे के आसपास 300 रुपये गिरकर 70,270 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया.
ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin : अश्विन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई क्रिकेटर
विदेशी बाजार और एमसीएक्स पर सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत यानी 15 रुपये की बढ़त के साथ 61,992 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.48 प्रतिशत यानी 339 रुपये गिरकर 69,930 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.03 फीसदी यानी 0.70 डॉलर गिरकर 2,031.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.52 प्रतिशत यानी 0.12 डॉलर टूटकर 22.67 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई थी कार
देश के प्रमुख शहरों में धातुओं की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोना 10 रुपये महंगा हुआ है. अब यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 56,742 तो 24 कैरेट सोने का भाव 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 320 रुपये गिरकर 70,000 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में सोने की कीमतें 40 रुपये टूटी हैं. इसके साथ ही यहां सोना (22 कैरेट) 56,797 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,960 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव मायानगरी में 370 रुपये की गिरावट के बाद 70,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: 'पिछले 10 वर्षों में काशी में बजा विकास का डमरू', BHU में बोले पीएम मोदी
कोलकाता में सोने की कीमत 50 रुपये कम हुई हैं. यहां 22 कैरेट वाला गोल्ड 56,714 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 61,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 69,980 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 56,943 और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. जबकि चांदी 70,300 रुपये पर कारोबार कर रही हैं.
Source : News Nation Bureau