Gold Price Today: शेयर बाजार के साथ भारतीय सर्राफा मार्केट में भी भारी गिरावट जारी है. पिछले 10-12 दिनों में चांदी की कीमतों में 10 हजार रुपये प्रति किग्रा की गिरावट हुई है. जबकि सोने के दाम भी करीब 4000 रुपये तक गिरे हैं. दिवाली से पहले चांदी की कीमत एक लाख रुपये के पार निकल गई थी, जो अब गिरकर 91 हजार के आसपास आ गई है. जबकि सोने का भाव दिवाली से पहले 81 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था वह अब गिरकर 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
आज कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी
दिवाली के बाद से सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. जो अभी भी जारी है. सोमवार को सोना 490 रुपये और चांदी 260 रुपये गिर गया. इसके बाद सोना (22 कैरेट) 70,666 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 77,090 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं. वहीं चांदी की कीमत आज गिरकर 91,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं.
ये भी पढ़ें: Good News: करोड़ों कर्मचारियों की हुई चांदी, सरकार ने पलभर में कर दिया बड़ी समस्या का समाधान, जश्न का माहौल
एमसीएक्स पर धातुओं का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.60 प्रतिशत यानी 467 रुपये की गिरावट के साथ 76,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 0.28 प्रतिशत यानी 256 रुपये चढ़कर 91,013 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
विदेशी बाजार में कीमत
वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.55 प्रतिशत यानी 14.90 डॉलर की गिरावट के साथ 2,679.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 0.17 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर टूटकर 31.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, वायनाड समेत 36 सीटों के उपचुनाव के लिए भी थमेगा प्रचार
दिल्ली-मुंबई में सोने-चांदी के दाम
राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 70,363 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,760 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 90,980 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,538 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 91,180 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 70,437 तो 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 91,060 रुपये प्रति किग्रा हो गई हैं. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70,739 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 77,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव यहां 91,440 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.