Advertisment

Gold Price: चौथे चरण के मतदान के बीच सर्राफा बाजार में भारी गिरावट, इतने गिरे सोने-चांदी के दाम

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भारी गिरावट का दौर जारी है. उधर शेयर बाजार के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं है. शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price

Gold Price Today( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Gold Price Today: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच भारतीय शेयर बाजार के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम लगातार गिर रहे हैं. सुबह सवा नौ बजे से दोपहर 12.10 बजे तक सोने की कीमत में 460 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी के दाम 340 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गए. इसके बाद 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना गिरकर 66,495 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,540 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत टूटकर 84,760 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को आया कॉल, AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, BJP ने साधा निशाना

MCX और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 0.64 प्रतिशत यानी 464 रुपये गिरकर 72,263 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं. जबकि चांदी का भाव 0.32 फीसदी यानी 275 रुपये टूटकर 84,635 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया. वहीं विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.72 फीसदी यानी 17.05 डॉलर गिरकर 2,357.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.71 प्रतिशत यानी 0.20 डॉलर टूटकर 28.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए मतदान जारी, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रही वोटिंग

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमत

राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार, 13 मई) को सोने (22 कैरेट) की कीमत 66,238 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,260 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 84,420 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 66,348 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 72,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही है. वहीं चांदी की भाव 84,570 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2024 Declared: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली सफलता

वहीं कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 66,220 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 84,450 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 66,495 तो 24 कैरेट गोल्ड 72,540 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत 84,810 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई हैं.

Gold Price Today Silver Price Today Gold and Silver Price Gold and silver price in india Business News Gold Price in Delhi gold price in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment