Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में उछाल जारी है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. हालांकि कल सुबह के मुकाबले आज दोनों धातुओं की कीमतों थोड़ा सा गिरकर कारोबार कर रही हैं. फिलहाल सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 110 रुपये चढ़कर कारोबार कर रही है. भारतीय सर्राफा बाजार में अभी 22 कैरेट सोने की कीमत 66,761 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,830 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. जबकि चांदी का भाव 93,180 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Rains: मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमत
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव आज चढ़कर कारोबार कर रहा है. यहां सोने की कीमतों में 0.24 प्रतिशत यानी 176 रुपये की बढ़त के साथ 72,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव भी यहां बढ़ा हुआ है. चांदी की कीमत में फिलहाल 0.12 प्रतिशत यानी 107 रुपये का उछाल बना हुआ है इसके बाद ये चढ़कर 93,076 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
यूएस कॉमेक्स पर धातुओं की कीमत
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी सोना और चांदी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. यहां सोना 0.30 प्रतिशत यानी 7.10 डॉलर के उछाल के साथ 2,375 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत 0.05 फीसदी यानी 0.01 डॉलर के उछाल के साथ 31.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने रूस यात्रा पर पुतिन के साथ इन समझौतों पर लगाई मुहर, भारत के विकास को मिलेगी नई रफ्तार
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में भी दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 72,590 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 66,541 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 92,740 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,651 और 24 कैरेट गोल्ड 72,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
जबकि चांदी का भाव 92,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. उधर कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 66,578 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,630 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 92,800 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,862 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 72,940 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं चांदी का भाव चेन्नई में 93,200 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bypolls 2024: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी के उम्मीदवारों ने डाला वोट
Source : News Nation Bureau