Gold and Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में भारी गिरावट का दौर देखने को मिला. बावजूद इसके सोने और चांदी की कीमत आसमान पर बनी हुई हैं. 30 मई की दोपहर दो बजे भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 360 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई तो वहीं चांदी के दाम 1880 रुपये गिरकर कारोबार करती दिखी. इस दौरान 22 कैरेट सोना 66,183 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर करता नजर आया. वहीं चांदी की कीमत 94,590 रुपये प्रति किग्रा पर आ गईं.
ये भी पढ़ें: MSRTC Recruitment 2024: यहां निकली इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.51 प्रतिशत यानी 368 रुपये गिरकर 71,825 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 1.91 फीसदी यानी 1837 रुपये टूटकर 94,325 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है, उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.45 प्रतिशत यानी 10.70 डॉलर गिरकर 2,353.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव 2.44 प्रतिशत यानी 0.79 डॉलर की गिरावट के साथ 31.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'आज फिर कह रहा हूं 21वीं सदी भारत की सदी होगी', होशियारपुर में बोले PM मोदी
देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी का भाव
राजधानी दिल्ली में सोना 370 रुपये टूटकर कर कारोबार कर रहा है. यहां 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 65,936 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 71,930 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव 1810 रुपये गिरकर 94,310 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. जबकि मुंबई में सोना (22 कैरेट) 66,055 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 72,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 94,470 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.
ये भी पढ़ें: मई में आग लगने की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा, कहीं फटा AC तो कहीं धधक रहा जंगल, डरा रहे हैं ये आंकड़े!
कोलकाता में 22 कैरेट सोना 65,963 और 24 कैरेट गोल्ड 71,960 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां टूटकर 94,340 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 66,248 और 24 कैरेट वाला सोना 72,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 94,660 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau