Gold Price Update: देश में इस समय शादी-ब्याहों का सीजन जोरों पर चल रहा है. ऐसे में ज्वैलरी मार्केट की रोनक भी देखने ही बन रही है. पूरा मार्केट इस समय खरीदारों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी सोने या चांदी से बने जेवर बने खरीदे की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसके पढ़कर आप मारे खुशी के उछल जाएंगे. आपके बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने-चांदी के दामों पर जारी चटकी के बीच आज दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि सोने-चांदी के दामों आई ये गिरावट क्षणिक हो सकती है, लेकिन फिलहाल ग्राहक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
जानें मार्केट में किस भाव बिक रही चांदी
मार्केट से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सोना 56,000 रुपए तोला ( प्रति 10 ग्राम ) और चांदी 62,000 रुपए प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक लेवल पर बिक रही है. यह बीते पूरे ट्रेड वीक के दौरान सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोने का भाव 434 रुपए प्रति तोला और चांदी 2348 रुपए प्रति किलो की दर से कम हुए हैं. आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरफ से सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा डिक्लेयर्ड अवकाश शनिवार और रविवार को सोने-चांदी के भाव जारी नहीं किए जाते.
Weather: जनवरी के तुरंत बाद गर्मी, बेमौसम बारिश और तेज हवाएं...आखिर क्या है मौसम का संकेत?
सोना ऑलटाइम हाई से 3213 रुपए प्रति तोला सस्ता बिक रहा
आपको बता दें कि इस समय सोना ऑलटाइम हाई से 3213 रुपए प्रति तोला सस्ता बिक रहा है. शुक्रवार को सोना के भाव में उछाल व चांदी के रेट में गिरावट देखी गई थी. शुक्रवार को चांदी दो रुपए की मंदी के साथ 61,791 रुपए पर क्लोज हुई थी. इससे पहले गुरुवार को चांदी के भाव में 90 रुपए की गिरावट थी और 61,793 रुपए प्रति किलो पर क्लोज हुई थी.
HIGHLIGHTS
- देश में इस समय शादी-ब्याहों का सीजन जोरों पर चल रहा है
- ऐसे में ज्वैलरी मार्केट की रोनक भी देखने ही बन रही है
- पूरा मार्केट खरीदारों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है