Advertisment

Gold Price Today 1 Nov 2019: सोने-चांदी में आज मजबूती के साथ कारोबार की संभावना, जानें दिग्गज जानकारों की राय

Gold Price Today 1 Nov 2019: डॉलर इंडेक्स में आई भारी बिकवाली और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश मांग (safe haven buying) बढ़ने की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gold Price Today 1 Nov 2019: सोने-चांदी में आज मजबूती के साथ कारोबार की संभावना, जानें दिग्गज जानकारों की राय

Gold Rate Today 1st Nov 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gold Price Today 1 Nov 2019: बीते सत्र में सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 30 अक्टूबर को चिली (Chile) ने नवंबर में राजधानी सैन डिएगो में आयोजित होने वाली एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग यानी एपेक (APEC) के नेताओं की अनौपचारिक बैठक रद्द करने की घोषणा की है. चिली के इस फैसले से अमेरिका और चीन के बीच होने वाले समझौते को लेकर आशंका बढ़ गई है. दक्षिण कोरिया के मिसाइल परीक्षण और फेड चेयरमैन के उस बयान में जिसमें कहा गया है कि जब तक महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर नहीं पहुंच जाती है तब तक ब्याज दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. इसके बाद डॉलर इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today 1 Nov: 2 दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, चेक करें नए रेट

बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स 0.50 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US 10 years bond yields) में भी गिरावट दर्ज की गई. डॉलर इंडेक्स में आई भारी बिकवाली और बॉन्ड यील्ड में गिरावट से सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश मांग (safe haven buying) बढ़ने की संभावना है. आज के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनानी चाहिए. आइये देश के बड़े दिग्गज जानकारों की राय जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में तेजी के आसार हैं. उनका कहना है कि सोने-चांदी में किसी भी गिरावट पर खरीदारी का मौका तलाशना चाहिए. MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,400 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,650-38,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 38,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में भी 46,850-47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,500 रुपये के भाव पर खरीदारी से फायदा कमाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आसमान पर पहुंचा प्याज और टमाटर का भाव

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,600 रुपये के लक्ष्य के लिए 38,200 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. ट्रेडर्स इस सौदे में 38,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 46,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ट्रेडर्स चांदी दिसंबर में 46,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PMC Bank खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, RBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 38,450 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,700 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 47,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,600 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 46,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) और निवेश (Investment) में क्या अंतर है, आपको ये जरूर पता होना चाहिए

ट्रस्टलाइन (Trustline) के कमोडिटी हेड राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने में 38,650 रुपये के आस-पास बेहद मजबूत रेसिस्टेंस है और अगर भाव 38,650 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो 39,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में 46,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 47,150 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 46,380 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना दिसंबर वायदा में 38,550 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 38,850 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 38,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 46,650 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे में 46,400 रुपये स्टॉपलॉस और 47,100 रुपये का लक्ष्य लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SBI में है सेविंग अकाउंट तो 1 लाख रुपये से कम रहने पर मिलेगा सिर्फ इतना ब्याज

आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trevedi) के मुताबिक सोना दिसंबर वायदा में 38,500 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 38,400 रुपये स्टॉपलॉस और 38,680 रुपये का लक्ष्य लगाया जा सकता है. वहीं चांदी दिसंबर वायदा में भी 47,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दलहन कारोबारियों के लिए खुशखबरी, बढ़ सकती है दाल इंपोर्ट की समयसीमा

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Gold Price Today Gold Rate Today MCX Gold Silver Free Tips Mcx Gold Silver Trading Call Sona Chandi Ka Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment