31 December 2019 Gold Silver Trading Calls: सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट (International Trade Market) में Dollar की कमजोरी के कारण सोने (Gold), चांदी (Chandi) जैसे मेटल में लोगों ने निवेश किया जिस वजह से दोनों ही मेटल का दाम स्थिर रहा था. अमेरिकी व्यापार संतुलन और शिकागो पीएमआई डेटा सीमाएँ कीमती धातुओं में बढ़त हासिल करती हैं. USD-INR का भविष्य लगभग 71.52 के स्तर पर बंद हुआ. हम आज के सत्र में USD-INR जोड़ी में कुछ अस्थिरता की उम्मीद करते हैं और 71.30 की ओर जोड़ी में किसी भी नकारात्मक सुधार के कारण 71.55-71.60 स्तरों के लक्ष्य के लिए 71.15 के SL के साथ फिर से लंबे समय का अवसर होगा.
रुपए में मजबूती के कारण घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुएं कमजोरी के साथ बंद हुईं. उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी $ 1500 और $ 17.55 प्रति ट्रॉय औंस के आस पास सपोर्ट बना रहेगा. एमसीएक्स में सोना 38800 और चांदी 46100 के स्तर पर रहने की उम्मीद है. 38880 की ओर किसी भी नकारात्मक सुधार के लिए 39100 के लक्ष्य के लिए 38800 से नीचे एसएल के साथ फिर से सोना खरीदने का अवसर होगा. 46400-46300 की ओर चांदी सुधार में 47000 के लक्ष्य के लिए 46100 के एसएल के साथ फिर से खरीदने का अवसर होगा.
यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS बने, 1 जनवरी को संभालेंगे पदभार, 31 को शपथ लेंगे नए आर्मी चीफ नरवाने
सोने में जारी निवेश को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इस साल के अंत में और अगले साल की शुरूआत में निवेशक दोनों ही तरह का नजरिया रखते हैं, कुछ बेचने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ इसमें बने रहने और Add on की भी बातें कह रहे हैं. इस साल अमेरिका चीन ट्रेड वॉर के बाद से ही सोने और चांदी जैसे मेटल की कीमतों में चमक आई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, फसलों पर पड़ रहा असर
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 38,850 रुपये के भाव पर खरीददारी करके 39,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. जबकि इसमें 38,750 रुपये का स्टॉप लॉस भी लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 47,100 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,700 रुपये के भाव पर खरीददारी करनी चाहिए. चांदी मार्च वायदा में 46,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
इसी के साथ-साथ क्रूड ऑयल में 4430 रुपये पर पोजिशन बना कर 4350 रुपये के Target के लिए Sell किया जा सकता है. जबकि स्टॉप लॉस 4470 रुपये का मेनटेन करना चाहिए. Nickel में 1045 रुपये की खरीददारी कर 1056 का टॉरगेट अचीव किया जा सकता है. जबकि सोयाबीन में 4460 रुपये पर खरीददारी करने की सलाह दी जा रही है जबकि सोयाबीन में टारगेट 4500 रुपये का रहेगा और स्टॉपलॉस 1036 का लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: NRC और NPR पर मचे बवाल के बीच मोदी सरकार ने लांच किया एक और रजिस्टर, पढ़ें पूरी खबर
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने और चांदी में खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. सोना फरवरी वायदा में 38,850 रुपये पर खरीददारी की जा सकती है औऱ 39050 का टारगेट अचीव किया जा सकता है, जबकि स्टॉपलास 38,750 रुपये का लगाया जा सकता है.
वहीं चांदी मार्च वायदा में भी आज 46,400 रुपये पर खरीददारी कर 46,900 के टॉरगेट के लिए दाव लगाया जा सकता है जबकि स्टॉपलॉस 46100 का लगाने की सलाह दी जा रही है. इसी के साथ US Dollar में भी जनवरी के फ्यूचर सेगमेंट में Sell की सलाह दी जा रही है. 71.60 रुपये पर पोजिशन बनाकर 71.40 का टारगेट अचीव किया जा सकता है जबकि 71.75 पैसे का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आधी रात को प्रियंका गांधी का ट्वीट- ऊं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे
इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक नए साल की छुट्टियों को देखते हुए सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में फिलहाल लॉन्ग की पोजीशन बनानी चाहिए.
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण रुपया सोमवार को थोड़ा सकारात्मक हुआ. USD-INR का भविष्य लगभग 71.52 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, अमेरिकी व्यापार संतुलन और शिकागो पीएमआई डेटा में बढ़ोतरी से डॉलर इंडेक्स में नुकसान सीमित है. हम आज के सत्र में USD-INR जोड़ी में कुछ अस्थिरता की उम्मीद करते हैं और 71.30 की ओर जोड़ी में किसी भी नकारात्मक सुधार के कारण 71.55-71.60 स्तरों के लक्ष्य के लिए 71.15 के SL के साथ फिर से लंबे समय का अवसर होगा.
HIGHLIGHTS
- सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में Dollar की कमजोरी के कारण सोने, चांदी जैसे मेटल में लोगों ने निवेश किया जिस वजह से दोनों ही मेटल का दाम स्थिर रहा था.
- रुपए में मजबूती के कारण घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुएं कमजोरी के साथ बंद हुईं.
- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी $ 1500 और $ 17.55 प्रति ट्रॉय औंस के आस पास सपोर्ट बना रहेगा.
Source : News Nation Bureau